यामाहा ने लॉन्च किया Aerox 155 स्कूटर का धांसू मोटोजीपी एडिशन

यामाहा ने नए मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन के साथ एयरॉक्स 155 स्कूटर को लांच कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये रखी है

इसमें मोटोजीपी ड्रेस सहित कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव किए  हैं. इसके अलावा, इसके अलावा  इस Aerox 155 में एक नया क्लास डी हेडलाइट मौजूद है

इस स्कूटर में 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है  जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) के साथ आता है

इंजन को सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया,  जो 15 एचपी पॉवर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है

साथ ही यह इंजन E20 फ्यूल के अनुरूप दिया गया है इसके अलावा इसमें ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम भी मिलता है

मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन, चार कलर ऑप्शन: मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर में मिलता हैं

बता दे एयरॉक्स 155 का नया मोटोजीपी एडिशन हाल ही में ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट द्वारा आयोजित भारत जीपी में यामाहा के अच्छे प्रदर्शन के बाद आया है.

 बता दे इस मोटोजीपी एडिशन की कींमत  1.48 लाख रुपये रखी गयी है