Honda की यह धांसू बाइक देती है 65 की माइलेज

Honda Shine 125 यह  बाइक किफायती कीमत और हाई माइलेज के साथ यह बाइक स्टाइलिश लुक में आती हैं जिसकी टॉप स्पीड 100 km/h है

यह धांसू  Honda Shine 125 बाइक महज 13.43 सेकंड में ही 100 km/h तक की रफ्तार पकड़ लेती है। जिसकी  65 Kmpl की हाई माइलेज है

Honda Shine 125 बाइक की  शुरुआती कीमत 78687 हजार रुपये एक्स शोरूम  है। वही इसका ऑप मॉडल 83800 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

यह बाइक चार वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा बाइक में 123.94 cc का धांसू इंजन मौजूद है। वही सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मौजूद है

बात दे इस  बाइक का कुल वजन 114 kg का है। साथ ही इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है।

यह  न्यू जेनरेशन में एलईडी हेडलाइट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन पॉड क्लस्टर, ओडोमीटर और ईंधन गेज जैसी न्यूनतम जानकारी देने जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है

Honda Shine 125 बाइक में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है। जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। साथ ही बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रोक दिया गया है 

जबकि इसे टक्कर देने वाली Pulsar 125 बाइक में 124.4 cc का इंजन मौजूद है। जो कि सड़क पर 50 kmpl की माइलेज देती है।