ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन को अपने ही होम मार्केट चीन में लॉन्च कर दिया है ! जिसमे कई दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते है
Honor Play 50 Plus फोन को चीन में दो रैम वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल में जहां 8GB रैम मौजूद है वहीं इसका बड़ा वेरिएंट 12GB रैम के साथ आता है। बात दे इन दोनों वेरिएंट्स में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है
हालांकि वेबसाइट पर अभी सिर्फ 12GB वाले वेरिएंट की कींमत का ही खुलासा किया गया है ! जिसकी कींमत 1399 Yuan यानी 16,000 रुपये के करीब रखी गयी है।
चाइना में यह फोन चार कलर ऑप्शन: Streaming silver, ink jade green, fantasy night black और star purple में उपलब्ध होगा।
फ़ोन में 6.8 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है साथ ही 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलती है।
यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 के साथ पेश किया गया है जो मैजिक ओएस 7.2 पर चलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फ़ोन में 7एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 2 MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है
पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000एमएएच दमदार बैटरी मौजूद है। इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फ़ोन 35वॉट रैपिड चार्जिंग तकनीक के साथ आता है