Vivo Y200 बजट 5G फोन का टीजर आया सामने, इसी महीने हो सकता है लॉन्च

वीवो अपने नए बजट फोन Vivo Y200 को बाजार में इसी महीने लॉन्च कर सकता है । कंपनी ने नया टीजर भी पेश कर दिया है। हालांकि अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है !

मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन अक्टूबर के तीसरे या आखिरी हफ्ते में लांच हो सकता है। बता दें कि इससे पहले  कई बार इसके स्पेसिफिकेशंस भी लीक में सामने आ चुके हैं

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीवो ने अपने इस  Vivo Y200 5G स्मार्टफोन का नया टीजर वीडियो शेयर किया है।

टीजर वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान फ़ोन को प्रमोट करते नजर आ रही है

Vivo Y200 5G फोन में 7.69 एमएम का पतला 2D ग्लास रियर पैनल मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह फ़ोन 190 ग्राम का हो सकता है।

फ़ोन में 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही इसमें 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है । जिसके जरिये 16GB तक रैम  बढ़ाया जा सकता है

इस स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है जो 44वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट  के साथ आ सकती है

उम्मीद है  कि Vivo Y200 5G फ़ोन की कीमत करीब 20 से 25 हजार के बीच में रखी जा सकती है