मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, ढेरसारी है खूबियां

मिनी ने अपनी कंट्रीमैन SUV का एक नया वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसे  Countryman Shadow Edition नाम दिया गया है, बात दें यह कंट्रीमैन कूपर एस JCW इंस्पायर्ड वैरिएंट पर आधारित है 

इस वैरिएंट को केवल 24 कारों तक ही सीमित रखा जाएगा, जिसकी कीमत ₹49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस SUV को केवल मिनी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक किया जा सकता है.

इस Shadowएडिशन में बाहर की तरफ पियानो ब्लैक कलर दिया गया है साथ ही इसमें कुछ छोटे-बड़े बदलाव किये हैं जैसे कि इसके बोनट स्कूप और सी-पिलर के ऊपर शैडो एडिशन स्टिकर आदि शमिल है

इसके अलावा इसमें  जॉन कूपर वर्क्स एयरोडायनामिक्स किट के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं

इस SUV में  कैबिन में ब्राउन अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद है

सेफ्टी के लिए इसमें  6 एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल के साथ क्रूज़ कंट्रोल, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और एक पार्किंग कैमरा दिया गया है.

एसयूवी में  2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5,000 - 6,000 आरपीएम पर 176 बीएचपी की ताकत बनाता है साथ ही 1,350 - 4,600 आरपीएम पर 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

यह  कार महज  7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 225 किमी प्रति घंटे की है.