मोटोरोला ले आया 32MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन

मोटोरोला ने अपनी एज सीरीज का विस्तार करते हुए Motorola Edge (2023) स्मार्टफोन यूएस मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले Moto Edge+ (2023) वर्जन मई के महीने में लॉन्च हुआ था।

Motorola Edge 2023 को यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है । जिसके बैक पैनल पर वेगन लेदर टेक्सचर दिखाई देता है। साथ ही फोन में अल्युमिनियम मिड फ्रेम दी गयी है

फ़ोन के कर्व शेप कैमरा माड्यूल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो LED फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, इसके फ्रंट पर पंच होल स्क्रीन मौजूद है।

फ़ोन में 10 बीट 6.6 इंच कर्व pOLED डिस्प्ले मौजूद है। जिसके साथ 44Hz रिफ्रेश रेट, एफएसडी + 2400 x 1080 का रिजॉल्यूशन और 1200निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है

कंपनी ने फ़ोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यानी कि यूजर्स को भरपूर स्टोरेज मेमोरी मिलती है।

फ़ोन में  50 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस मौजूद है और 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है । वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP  का फ्रंट कैमरा लेंस दया गया है

फ़ोन में 4400एमएएच बैटरी मिलती है जो  68W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती  है। साथ ही इसमें  15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है

कंपनी ने यूएस मार्केट में Motorola Edge 2023 को $599 यानी करीब 49,000 रुपये रखी गयी है

यह फ़ोन Eclipse Black कलर ऑप्शन में मिलता है। साथ इस फ़ोन को motorola.com, अमेजन और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म से ख़रीदा जा सकता है