हौंडा ने अपने घरेलू बाजार में H’ness CB350 और CB350RS के दो नए वेरिएंट लॉन्च दिए हैं। बता दें H’ness CB350 का लिगेसी वेरिएंट एक नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम के साथ आता है
हौंडा ने अपने घरेलू बाजार में H’ness CB350 और CB350RS के दो नए वेरिएंट लॉन्च दिए हैं। बता दें H’ness CB350 का लिगेसी वेरिएंट एक नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम के साथ आता है
H’ness CB350 की कींमत 2,16,356 रुपये है और इसके CB350RS वेरिएंट की कींमत 2,19,357 रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी हैं।
आप इन मोटरसाइकिलों को बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी जल्द ही पूरे देश में शुरू हो होगी । साथ ही ये मोटरसाइकिल 10 साल की वारंटी के साथ आती है।
इसके अलावा H’ness CB350 बाइक के बॉडी ग्राफिक्स नए दिए हैं साथ ही इसके फ्यूल टैंक पर एक लीगेसी एडिशन बैज मौजूद है
वहीं, CB350RS ह्यू वेरिएंट में आकर्षक टैंक ग्राफिक्स के साथ दोनों पहियों और फेंडर पर पट्टियों के साथ एक नया स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम दिया गया है।
इन दोनों ही मोटरसाइकिलों को 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन मिलता है।
ये पावरट्रेन 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की ताकत और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट कैरेट करता है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इन दोनों ही मोटरसाइकिलों को 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन मिलता है।