Oppo Find N3 सीरीज के दो फोल्डेबल फोन का ग्लोबल लॉन्च हुआ कंफर्म

ओप्पो ने अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N3 और Oppo Find N3 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इनमें से फ्लिप फोन चाइनीस मार्केट में पिछले महीने ही लॉन्च किया था

वहीं, अब कंपनी ने दोनों फोनो को ग्लोबल तौर पर पेश करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। जारी हुए नए टीजर के मुताबिक यह दोनों डिवाइस 19 अक्टूबर को लॉन्च होंगे।

OPPO Find N3 फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.82 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले 2268 x 2440 के पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ मिलने की उम्मीद है 

वही OPPO Find N3 Flip में 6.80-इंच का FHD+ एमोलेड इनर डिस्प्ले और 3.26-इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट के साथ आएगा

इसके अलावा OPPO Find N3  स्मार्टफोन में 16GB रैम की पावर और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है 

वही OPPO Find N3 Flip स्टोरेज के मामले में 16GB तक रैम +512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

साथ ही OPPO Find N3 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 48MP का प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। वहीं, फ्रंट में 32MP + 20MP का लेंस मिलने की उम्मीद है।

वही OPPO Find N3 Flip में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्म्मीद है।

बैटरी की बात करें तो OPPO Find N3 फोन में 4805mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है

वही OPPO Find N3 Flip फ़ोन में 4300mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है