यंगस्टर्स को पसंद आने वाली Honda CD 110 Dream धांसू बाइक मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है
यह सुपर बाइक 61 kmpl की माइलेज देती है ! इस बाइक में 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं. बता दें होंडा की यह बाइक में फिलहाल एक वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ मिलती हैं।
यह बाइक शुरुआती कीमत 73421 हजार रुपये में है। इसके अलावा Honda CD 110 Dream में 109.51 cc का धांसू इंजन मौजूद है
यह इंजन8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में लंबी सीट और सील्ड चेन मिलती है. साथ ही बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मौजूद है
Honda CD 110 Dream कंबाइड ब्रेकिंग सिस्टम आती है, जिससे टायर फिसलने के दौरान पहियों को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है
इस बाइक का कुल वजन 112 kg का है, इसके अलावा बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. साथ ही बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ बॉडी कलर फेंडर मौजूद हैं
बाइक में ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट कैनिस्टर और क्रोम हीट-शील्ड जैसे फीचर्स मिलते है. साथ ही बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। यह 4 स्पीड बाइक है जिसमें डायमंड-टाइप फ्रेम मौजूद है।
इस बाइक की सीट हाइट 790 mm की है। जिसको कम हाइट वाले लोग भी बाइक को आसानी से चला सकते हैं।