नया इलेट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 63,550 और 100 की ड्राइविंग रेंज
टू व्हीलर निर्माता कंपनी Odysse ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse E2GO Graphene को लॉन्च कर दिया है।
बता दें यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलता है, जो एक हाई एंड स्कूटर है ! साथ ही इसमें बड़े टायर साइज मिलते हैं
Odysse E2GO Graphene स्कूटर 63,550 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध होगा ! जिसमे छह अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते है
यह नयी स्कूटर आठ घंटे में फुल चार्ज होता है. बता दे इस स्कूटर को लाने के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है
आप इस स्कूटर को ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट Flipkart पर खरीद सकते हैं।
बता दें कि बाजार में 60 से कम इलेट्रिक स्कूटर Yo Drift भी मिलता है, जो एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में मौजद है, जिसकी कींमत 51094 हजार रुपये रखी गयी है
Odysse E2GO Graphene में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मौजूद हैं। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक चलता है।
इसके अलावा स्कूटर में आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं।साथ ही इसमें LED हेडलैंप और डिजिटल कंसोल मौजूद हैं।
स्कूटर में थ्री-इन-वन लॉक सिस्टम, बिना चाबी के स्टार्ट, रिवर्स मोड और एक मोबाइल चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स शामिल हैं।