वीवो का यह धांसू Vivo Y200 5G स्मार्टफोन , 23 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्च
वीवो कंपनी बता चुकी है कि अब बेहद जल्द भारतीय बाजार में अपना नया Vivo Y200 5G फोन लाने वाली है जो 23 अक्टूबर को लॉन्च होगा।
मीडिया सोर्स के मुताबिक यह मोबाइल फोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में आएगा, जिसकी कींमत 21,999 रुपये होगी
Vivo Y200 5G स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आएगा, जिसमे 128जीबी स्टोरेज मि
जानकरी के मुताबिक Vivo Y200 5G फोन दो कलर ऑप्शन: Desert Gold और Jungle Green के साथ खरीदा जा सकेगा।
सोर्स के मुताबिक इस फ़ोन की शुरूआती सेल में 2,500 रुपये तक का ऑफर भी मिलेगा, जिसकी पूरी डिटेल के लिए 23 अक्टूबर का इंतजार करना होगा।
जानकारी अनुसार वीवो वाई200 5जी फोन 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा के साथ फोन के बैक पैनल पर Smart Aura Light से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 MP ओआईएस लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 MP बोका लेंस मिलेगा
साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y200 5G में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 MP फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आ रही है