ढेरसारी खूबियों के साथ लॉन्च हुआ, खुलने वाला स्मार्टफोन OnePlus Open

वनप्लस ने अपना नया फोल्ड स्मार्टफोन OnePlus Open नाम से ग्लोबल सहित भारत में लांच कर दिया है 

इस फ़ोन के  16GB + 512GB रैम और स्टोरेज की कींमत 1,39,999 रुपये राखी गयी है

OnePlus Open स्मार्टफोन में 7.82 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मौजूद है। इसके डिस्प्ले का पैनल फ्लेक्सी फ्लूइड एमोलेड LTPO 3.0 तकनीक के साथ आता है

साथ ही इस फोन का सेकेंडरी डिस्प्ले 6.3 इंच 2K डिस्प्ले के साथ आता है। जिस पर 2484 x 1116 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 431पीपीआई डेंसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता  है

OnePlus Open में धांसू परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता  है। यह चिपसेट 3.36 GHz की हाई क्लॉक स्पीड और 4 नैनोमीटर प्रोसेस  पर काम करता है

फ़ोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।  इतना ही नहीं डिवाइस रैम वीटा तकनीक के साथ 4GB, 8GB और 12GB तक रैम एक्सपेंशन का भी सपोर्ट मिलता है।

मोबाइल में 48 MP  का सोनी LYT-T808 कैमरा लेंस मौजूद है। इसके साथ जूम के साथ 64 MP  का लेंस मौजूद है। इसके अलावा 48 MP  का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है।

फोन के फ्रंट  में एक प्राइमरी कैमरा 20 MP  का ƒ/2.2 अपर्चर कैमरा मिलता है। इसके साथ ही 32 MP  का ƒ/2.4 अपर्चर वाला सेकेंडरी कैमरा लेंस मौजूद है

OnePlus Open में 4805mAh डुअल सेल बैटरी  मिलती है। इसके अलावा  इसमें 3295+1510 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी मौजूद है। जो 67वाट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है