Vivo Y78 स्मार्टफोन, 12GB RAM और  50MP कैमरा के साथ लॉन्च 

वीवो ने अपनी Y-सीरीज के तहत Vivo Y78t मोबाइल लॉन्च कर दिया है।  इस डिवाइस को सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश किया है 

उम्मीद की जा रही है कि यह फ़ोन आने वाले कुछ दिनों में अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है

Vivo Y78 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन:  ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन में उपलब्ध होगा।

फ़ोन में  6.64 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2388 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है

Vivo Y78 स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ पेश किया है

फ़ोन में डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

Vivo Y78 के बैक पैनल पर डुअल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 MP का बुकेह लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

फ़ोन के पावर बैकअप के लिए  6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 44वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है 

इस फ़ोन के 12GB  रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 1499 युआन यानी कि करीब 17,000 रुपये है। इस फ़ोन की सेल 22 अक्टूबर से चीन में शुरू हो जाएगी।