ढेरसारी खूबियों के साथ जापान में लॉन्च हुई ट्रायम्फ 400

कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में सभी का ध्यान आकर्षित करने के बाद, ट्रायम्फ की 400cc जोड़ी को जापान में पेश कर दिया है 

जापान में ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की बुकिंग वर्तमान में जापान में  डीलरशिप के लिए खुली है 

ट्रायम्फ स्पीड 400 की कींमत  शुरुआती कीमत 699,000 येन यानी कि लगभग 3.87 लाख रुपये है. वही  Scrambler 400X की ऑन-रोड कीमत करीब 3.13 लाख रुपये में मिलती है

स्पीड 400 बाइक को कार्निवल रेड/फैंटम ब्लैक, कैस्पियन ब्लू/स्टॉर्म ग्रे और फैंटम ब्लैक/स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है 

इन दोनों बाइक्स में 398cc, लिक्विड कूल्ड , DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है। जो कि 40 PS की अधिकतम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है ।

इन दोनों बाइक में से, स्क्रैम्बलर 400X की लम्बाई 2,115 मिमी और स्पीड 400 की लम्बाई  2,055 मिमी है, 

इसके अलावा स्क्रैम्बलर 400X का वजन 180 किलोग्राम है, वही स्पीड 400 का 171 किलोग्राम है