27 अक्टूबर को आ रहा, धाकड़
Vivo Y100 5G
स्मार्टफोन
आजकल कंपनियां 5G फ़ोन को एक के बाद पेश कर रही है, इसी कड़ी में वीवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100 5G को अपने घरेलू बाजार चीन में पेश करने जा रहा है
टीजर पोस्ट के मुताबिक ब्रांड ने Vivo Y100 5G स्मार्टफोन को 27 अक्टूबर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस फ़ोन चीन में दोपहर 2:30 मिनट पर पेश किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले Vivo Y100 नाम से एक डिवाइस फरवरी में भारत में लॉन्च हो चूका है, जिसको अब नए स्पेसिफिकेशन के साथ चीन में पेश किया जायेगा
शेयर किये गए इमेज के मुताबिक Vivo Y100 5G ग्रीन और ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में दिखा है ।
साथ ही इस मोबाइल के बैक पैनल पर एक बड़ा कैमरा माड्यूल मौजूद है। जिस पर डुअल कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैश लगा हुआ मिलता है।
फोन के नीचे की ओर कॉर्नर पर वीवो की ब्रांडिंग मिलती है। इसके अलावा इसके फ्रंट में कर्व एज डिस्प्ले और पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा