Hero की इस बाइक को सिर्फ 61,633 हजार में घर ले जाये 

कंपनी त्यौहारी सीजन के चलते  हीरो की इस धांसू बाइक HF पर 5500 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है 

इस बाइक की कींमत 61,633 हजार रुपये एक्स शोरूम है, जिसमे EMI पर लेने का ऑप्शन भी मिलता है

इस बाइक को डाउन पेमेंट और ईएमआई की  अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

इस  बाइक की सीट हाइट 805 mm की है। साथ ही यह बाइक अट्रैक्टिव बाइक छह वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन में मिलती है, जिसका वजन 112 kg है

Hero HF Deluxe में 97.2cc का जानदार इंजन मौजूद है,  जिसकी 100 किलो से अधिक हैवी लोड क्षमता है

HF Deluxe का पावरफुल इंजन सड़क पर 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता  है. साथ ही बाइक में 9.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है 

इस बाइक में आरामदायक सिंगल सीट मिलती है। साथ ही इस बाइक में अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसमें ट्यूबलेस टायर शमिल  हैं।

HF Deluxe में 65 kmpl की माइलेज देती है। अलावा इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।