OPPO A2m फोन ने मारी एंट्री, सस्ती कीमत में मिलेंगे फीचर्स

ओप्पो ने अपने यूजर्स के लिए एक और सस्ता स्मार्टफोन OPPO A2m को पेश कर दिया है। जिसको को कंपनी ने अपने  घरेलू बाजार चीन में पेश किया है

OPPO A2m के 6GB रैम +128GB मॉडल की कीमत CNY 1499 यानी करीब 17,100 रुपये रखी है। वही फोन का 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज CNY 1799 यानी करीब 20,700 रुपये में मिलता है

वहीं,  इस फ़ोन का टॉप मॉडल 12GBरैम +256GBस्टोरेज CNY 2099 यानी भारत के प्राइस के अनुसार करीब 23,900 रुपये का है।

OPPO A2m फ़ोन  दो कलर ऑप्शन नाइट ब्लैक और फ्लाइंग फ्रॉस्ट पर्पल   मिलता है 

OPPO A2m मोबाइल फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मौजूद है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 निट्स ब्राइटनेस, 269 PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट के साथ मिलता है

डिस्प्ले

फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। वही इसमें  बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP2 जीपीयू मिलता  है।

प्रोसेसर

डाटा स्टोर करने के लिए OPPO A2m डिवाइस में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें 6GB रैम+ 128 जीबी स्टोरेज, 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज मिलते है

स्टोरेज

कैमरा फीचर्स की बात करें तो OPPO A2m स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13 MP का प्राइमरी रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का कैमरा दिया गया है।

कैमरा

 बैटरी के मामले में यह मोबाइल लंबी चलने वाली 5,000mAh की  दमदार  बैटरी मौजूद है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है

बैटरी