7 नवंबर को आ रहा iQOO 12, सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा
आईक्यूओओ के दमदार फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 12 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है । यह फ़ोन आने वाले नवंबर के महीने में 7 तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि इस फ़ोन की एंट्री सबसे पहले चीन होगी । जिसके बाद इसे भारत सहित अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है
iQOO 12 का नया टीजर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर कंपनी के ऑफिशियल हैंडल के जरिये पेश किया है। इमेज के मुताबिक इस फ़ोन के 7 नवंबर को पेश किए जाने की बात कन्फर्म हो गई है
इसमें ख़ास बात यह भी है की यह डिवाइस हाल ही में पेश किए गए अब तक के सबसे तेज क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा
बता दें इस मोबाइल को चीन में शाम 7:00 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिये पेश किया जायेगा
इसके अलावा iQOO 12 सीरीज में दो मोबाइल पेश होने की उम्मीद है । जिसमें से एक सामान्य मॉडल iQOO 12 नवंबर में आ रहा है। जबकि iQOO 12 Pro अगले कुछ दिनों में आ सकता है
iQOO 12 फ्लैगशिप डिवाइस में फ्लैट E7 AMOLED पैनल मिल सकता है। जो इस स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन के साथ पेश हो सकता है
डिस्प्ले
डाटा स्टोर करने के लिए iQOO 12 फ़ोन में 16जीबी LPDDR5x रैम + 512जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है
स्टोरेज
इस डिवाइस में बड़ी 5000mAh बैटरी मिल सकती है, जो दमदार 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी
बैटरी
iQOO 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसमें 50MP का ऑम्निविज़न OV50H सेंसर, 50MP का ISOCELL JN1 वाइड एंगल लेंस और 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP अन्य लेंस मिल सकता है