32MP कैमरा वाला Vivo T2 हुआ ग्लोबली लॉन्च, मिलती है 8GB RAM 

वीवो ने इसी साल भारतीय बाजार में अपनी ‘टी’ सीरीज़ के तहत Vivo T2 5G फोन को लॉन्च किया था जो Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है। जिसकी कींमत इस समय 17,999 रुपये है 

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस फोन का 4G मॉडल भी ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है 

वीवो टी2 स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले मौजुद  है। इसकी एमोलेड पैनल बनी स्क्रीन जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर चलती है

स्क्रीन

Vivo T2 एंड्रॉयड 13 के साथ आया है जो फनटचओएस 13 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।

प्रोसेसिंग

रशियन मार्केट में यह फोन 8जीबी रैम पर पेश किया गया है, जिसमे 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ा सकते है 

मैमोरी

फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ इसके  बैक पैनल एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो एफ/2.4 अपर्चर 2 MP बोका लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर 2 MP मैक्रो लेंस के साथ आता है

बैक कैमरा

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T2 4जी फोन 32 MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह कैमरा लेंस एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है 

फ्रंट कैमरा

फ़ोन में  4,600एमएएच बैटरी मौजूद है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है 

बैटरी