सिर्फ 12499 पर लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy A05, मिलेगा 50MP कैमरा
सैमसंग में कुछ दिन पहले ही अपनी A05 सीरीज के तहत Galaxy A05s स्मार्टफोन भारतीय टेक मंच पर पेश किया था । वहीं, अब इसमें दूसरा मोबाइल Samsung Galaxy A05 भी एंट्री लेने के लिए तैयार है
हालांकि अभी कंपनी ने इसका ऐलान अभी नहीं किया है , लेकिन लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस की कीमत का खुलासा हो गया है
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Samsung Galaxy A05 की कीमत सामने आई है।
इस फ़ोन के 4GB रैम +64GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की कींमत 12,499 रुपये बताई गई है और फोन के 6GB रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये बताई गई है।
बता दें कि Galaxy A05 स्मार्टफोन इससे पहले मलेशिया में पहले ही पेश किया जा चूका है । वहीं, अब वैसे ही स्पेक्स के साथ भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है
Samsung Galaxy A05 में यूजर्स को 6.7 इंच PLS एलसीडी फुल एचडी + डिस्प्ले मौजूद है। जो 720 x 1600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 16 मिलियन कलर का सपोर्ट के साथ मिलती है
डिस्प्ले
मोबाइल में ब्रांड ने ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट दिया गया है। जो चिपसेट 2GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड पर बेस्ड है।
प्रोसेसर
Samsung Galaxy A05 में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑटो फोकस के साथ और 2 MP का अन्य लेंस मिलता है। वहीं, 8 MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।
कैमरा
Galaxy A05 में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी मिलती है। जो 25वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है