Apple
का Scary Fast इवेंट 30 अक्टूबर होस्ट होगा, लॉन्च होंगे प्रोडट्स
ऐप्पल ने ऐलान कर दिया है वह 30 अक्टूबर को ‘स्केरी फास्ट’ इवेंट को होस्ट करेगा। जिसमे ऐप्पल के कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक टेक कपनी अपने स्केरी फास्ट इवेंट में नए मैकबुक प्रो और आईमैक को लांच करने जा रहा है
Apple इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपनी आधिकारिक वेबसाइट और YouTube चैनल पर करने वाला है
वैसे तो ऐप्पल का यह ‘स्केरी फास्ट मैक इवेंट’ 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाला है, लेकिन भारत में यह इवेंट 31अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे से शुरु होगा।
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है कि, वह किस प्रोडक्ट्स को पेश करेगा
लेकिन “स्केरी फास्ट” टैगलाइन से पता चलता है कि ऐप्पल अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ प्रदर्शन पर ध्यान दे रहा है ।
इवेंट के लिए कंपनी के पेज पर Apple लोगो को फाइंडर आइकन में बदला है, जिससे पता चलता है कि नए Mac जल्द ही आ सकते हैं।
अन्य लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए मैकबुक प्रो मॉडल एम3 चिप्स के साथ मिल सकता है।