999 रुपयेमें लॉन्च हुआ धांसू Nokia 105 Classic फ़ोन
नोकिया ने अपना का नया फीचर फोन भारत में पेश कर दिया है। जिसमे Nokia 105 Classic भारत में लॉन्च कर दिया गया है
Nokia 105 Classic की प्राइस सिर्फ 999 रुपये है। इसके अलावा इस बटन वाले फोन से UPI Payment भी की जा सकती है, जो इस फोनो को और भी खास बनाती है
नोकिया 105 क्लासिक UPI 123PAY को सपोर्ट करता है। जिससे आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई ट्रांजेक्शन्स कर सकते है, साथ ही पैसे सेंड और रिसीव दोनों हो सकते हैं।
इस बटन वाले फोन में एफएम रेडियो मौजुद है। मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल हेडफोन जैक के साथ ही वायरलेस तरीके से किया जा सकता है
फोन में 800एमएएच बैटरी मिलती है। जो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद फ़ोन कई दिनों तक चल सकता है
Nokia 105 Classic सिम सपोर्ट के मुताबिक दो मॉडल्स में सेल किया जायेगा । जहां एक में सिंगल सिम स्लॉट मिलेगा, वहीं दूसरे मॉडल में 2 सिमकार्ड एक साथ चला पाएंगे
कंपनी ने इस नए नोकिया फीचर फोन को 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ पेश किया है ।
हालांकि कंपनी की ओर से अभी फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है ।