50MP सेल्फी कैमरा, सस्ता Infinix Zero 30 स्मार्टफोन हुआ ग्लोबली लॉन्च
टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero 30 4G को लांच कर दिया है
बता दें इस मोबाइल को इंडोनेशियन मार्केट में पेश किया गया है, जो MediaTek Helio G99 चिपसेट पर चलता है
Infinix Zero 30 फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। जिसकी स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर चलती है
स्क्रीन
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है ! फोन में प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टकोर प्रोसेसर मौजूद है, जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है
प्रोसेसर
Infinix Zero 30 4G फोन 8जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। जिसमे 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम भी मिलती है
मैमोरी
फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 1/1.67” सेंसर वाला 108 MP प्राइमरी लेंस मौजूद है ! इसके साथ ही दो 2 MP सेंसर भी दिया गया है।
रियर कैमरा
Infinix Zero 30 4G में 50 MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है। जिसे कंपनी ने Front Vlog Camera का नाम दिया है, जो कि 2K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है
सेल्फी कैमरा
फोन में 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है