पॉवरफुल Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

शाओमी ने अपनी नंबर सीरीज के तहत  Xiaomi 14 Pro मोबाइल को चीन में लॉन्च कर दिया है 

Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम +256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4999 युआन यानी करीब 57,000 रुपये रखी है।

वही इसके मिड मॉडल 16जीबी रैम + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 5499 युआन यानी कि करीब 63,000 रुपये है और 16GB रैम + 1टीबी मॉडल 5999 युआन यानी करीब 68,000 रुपये रखी गई है 

Xiaomi 14 Pro में 6.73 इंच के बड़े फ्लैट AMOLED 2.5D डिस्प्ले मौजुद  है। जो दमदार स्क्रीन पर 2K रिजॉल्यूशन, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस और शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है 

डिस्प्ले

Xiaomi 14 Pro में अब तक के सबसे पावरफुल चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दिया गया है । बता दें की यह प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स प्रोसेस पर चलता है

प्रोसेसर

फोन में  16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया  है।

स्टोरेज

Xiaomi 14 Pro मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ  50MP लाइट हंटर 900 OIS + 50MP JN1 अल्ट्रावाइड+ 50MP मिलता कैमरा है। वंही, सेल्फी के लिए 32MP OV32B कैमरा मौजुद  है।

कैमरा

बैटरी के मामले में प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,880mAh की बैटरी दी गई है, जो  50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ आती है 

बैटरी

Xiaomi 14 Pro लेटेस्ट एंड्राइड 14 बेस्ड कंपनी के नए हाइपरओएस पर चलता है 

ओएस