108 Km की रेंज धाकड़ Hero Photon स्कूटर में मिलते है जबरदस्त फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर घर में लगातार डिमांड बढ़ रही है,  इसी कड़ी में बाजार में उपलब्ध एक जबरदस्त स्कूटर Hero Electric Photon है

इस स्कूटर का कुल वजन 87 kg का है, जिसे सड़क पर आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही यह स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

स्कूटर में 1200 W की पावर मोटर दी गई है, जो कि 1800 W की मैक्सिमम पावर देता है।

Hero Electric Photon में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जिसकी कींमत 1.1 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

सेफ्टी के लिए स्कूटर में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। साथ ही इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है, जिसके दोनों पहियों को कंट्रोल किया जा सकता है

Hero के इस स्कूटर में दो ड्राइव Power और Economy दिए गए हैं। साथ ही में स्कूटर में पॉलीकार्बोनेट हेड लैंप मिलते हैं। इसके अलावा आरामदायक सफर के लिए स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मौजूद हैं।

इस स्कूटर में सभी एडवांस फीचर्स दिए गए है। जैसे कि इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म दिया गया  है।

इस स्कूटर में 3000 W की पावर मोटर मौजूद  है। इसके अलावा इस स्कूटर की सीट की  हाइट 770 mm की है।