TVS ने अपनी नई धांसू मोटरसाइकिल कर दी लॉन्च , भर-भरकर दे दिए फीचर्स

टीवीएस मोटर्स ने अपनी स्टाइलिश मोटरसाइकिल रोनिन (TVS Ronin) का स्पेशल एडिशन को  लॉन्च कर दिया  है।

इस एडिशन को त्योहारी सीजन के चलते लॉन्च किया गया है। जिसकी कींमत 172,700 रुपये  एक्स-शोरूम है 

कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में मौजूदा वैरिएंट की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। हालांकि, इसमें कोई भी मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए है 

TVS Ronin में फुल-LED लाइटिंग, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो ABS मोड - रेन और रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी  जैसे फीचर्स दिए गए है

इस  TVS Ronin एडिशन स्टैंडर्ड रोनिन रेंज की तुलना में एक नए ग्राफिक मिलते है। जो एक ट्रिपल टोन स्कीम के साथ आता है

इस बाइक में प्राइमरी शेड में ग्रे, सेकेंडरी शेड में सफेद और तीसरे टोन के रूप में टैंक और साइड पैनल पर लाल पट्टी दी गई  है।

इसके अलावा इस TVS Ronin स्पेशल एडिशन में USB चार्जर, एक फ्लाईस्क्रीन और एक खास डिजाइन वाले ईएफआई कवर सहित प्री-फिटेड एक्सेसरीज भी मिलती  है।

 इसके साथ ही टॉप-स्पेक रोनिन टीडी अब एक नए कलर निंबस ग्रे के साथ आता  है।

 इसमें 225.9cc सिंगल-सिलेंडर और ऑयल-कूल्ड इंजन मौजूद है,  जो 7,750rpm पर 20.2 bhp पावर और 3,750rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।