धांसू Xiaomi 14 Ultra जल्द होगा ग्लोबल लॉन्च, ईईसी साइट पर हुआ लिस्ट
अब Xiaomi 14 सीरीज का सबसे सर्वश्रेष्ठ मॉडल Xiaomi 14 Ultra भी लॉन्च हो सकता है। यह फ़ोन EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया
लिस्टिंग में मोबाइल का मॉडल नंबर 24030PN60G के साथ देखा गया है, साथ ही यह IMEI डाटाबेस पर भी सामने आ गया है। जिससे साफ होता है कि नया मोबाइल Xiaomi 14 Ultra होगा।
कंपनी ने दो अलग-अलग मॉडल नंबर 24030PN60C और 24030PN60G रजिस्टर किए हैं। जहां पर C और G टेक्स्ट चीन और ग्लोबल डिवाइस के लिए है।
मॉडल नंबर पर गौर से देखने पर इसमें 24 और 03 दीखता है। यानी की यह डिवाइस के मार्च 2024 में लॉन्च होने का संकेत दे रहा है
Xiaomi 14 Ultra में 6.7 इंच का बड़ा एमोलेड स्क्रीन और इस पर 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है
डिस्प्ले
इस फ़ोन में सबसे ताकतवर हाल ही में लॉन्च किया गया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है
प्रोसेसर
डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस 16GB तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने की उम्मीद है
स्टोरेज
फ़ोन में 50 MP का प्राइमरी, 50 MP का अल्ट्रा वाइड, 50 MP का टेलीफोटो और चौथा लेंस Sony LYT900 सेंसर मिल सकता है। वहीं, इसके फ्रंट में 32 MP के कैमरा लेंस दिया जा सकता है
कैमरा
फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग सहित 50वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है