1,999 रुपये की यह Smart Watch दिलाएगी लग्सरी अहसास!

आज कल Smart Watch का क्रेज लोगों में काफी बढ़ रहा  है।  

अगर आप भी कोई सस्ती स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे है, तो मार्केट में मौजूद Boult Crown R आपके लिए बेस्ट ऑप्शन् हो सकती है

Boult Crown R स्मार्टवॉच की कींमत1,999 रुपये है 

यह स्मार्टवॉच मल्टी स्ट्रेप ऑप्शन में मिलती है, जिनमें Black Silicon स्ट्रेप और Stainless Steel Coal Black और  Stainless Steel Bullet Silver मौजूद  है

इसमें स्क्रीन के चारों ओर कर्व्ड डिजाइन वाला डायल फ्रेम मिलता  है, जो स्ट्रेप कलर से थोड़े अलग कलर में आती है । जिसकी डायल की लुक स्ट्रांग लगती है।

Boult Crown R में 1.52 इंच की राउंड स्क्रीन मिलती है। यह स्मार्टवॉच 360 x 360 पिक्सल रेज्लयूशन के साथ मिलती है. जो  600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।

इसके डायल में दिए गए आइकन्स, फान्ट, लोगो और कलर सभी पूरी तरह से आकर्षक लगती है

अगर आप अपनी Smart Watch फ़ास्ट चार्ज होती है, इसको  बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ती है 

इस स्मार्टवॉच को  एक बार फुल 100% चार्ज करने पर यह  6-7 दिन तक चल सकती है 

Boult Crown R में ब्लूटूथ 5.3  मिलता है, जिससे की इसको आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है