Samsung के प्रोडक्ट्स पर बम्प्पर ऑफर, सिर्फ11,999 रुपये में धांसू Tab

सैमसंग की आधिकारिक साइट पर ‘फैब ग्रैब फेस्ट सेल’ लाइव चल रही  है। इस सेल में सैमसंग के नविनतम लॉन्च प्रोडक्ट के साथ शानदार डिस्काउंट मिल रहा है 

सैमसंग के इस डील में हाल ही में पेश हुए गैलेक्सी टैब ए9 और टैब ए9+ को भी भारी भरकम डिस्काउंट के साथ मिल रहे है 

बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ सैमसंग के इस टैब को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है ।

इसी तरह सैमसंग के ‘फैब ग्रैब फेस्ट सेल’ के दौरान गैलेक्सी टैब एस 9 एफई और गैलेक्सी टैब एस 9 एफई+ को जबरदस्त ऑफर्स  के साथ लिस्ट किया गया है 

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 4,000 रुपये और 5,000 रुपये की छूट के बाद ये टैबलेट क्रमशः 32,999 रुपये और 41,999 रुपये में उपलब्ध है 

इस सेल के दौरान सैमसंग के मोबाइल फोन्स भी भारी छूट दी जा रही है । जिसमे  Samsung Galaxy S23 FE सीरीज के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है

यह फोन तीन मॉडल के साथ आता है, जिसकी  शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है

इसके अलावा फ़ोन पर 30 हजार रुपये की शुरुआती एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसमे चुनिंदा बैंक कार्ड पर 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है ।