मदहोश करने वाला JioPhone Prima 4G स्मार्टफोन 2,599 रुपये में लॉन्च हुआ

Reliance Jio ने अपने 4G फोन्स की कैटेगरी में एक नए फ़ोन को पेश कर दिया है

कंपनी ने भारत में JioPhone Prima 4G को Indian Mobile Congress 2023 (IMC) में पेश कर दिया है

बता दें  इस न्यू जियो फोन कई ऐप्स जैसे WhatsApp और Facebook का सपोर्ट भी मिलने वाला है  

JioPhone प्राइम 4G की खासियत की बात करें तो इसमें 1800mAh की बैटरी और 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है

इस  4जी फोन की कींमत  2,599 रुपये रखी गई है। इस फ़ोन को आप JioMart की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं

बात अगर इस फोन के फीचर्स की करें तो इस फोन में 320×240 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली टीएफटी डिसप्ले दिया गया है

वहीं,  JioPhone Prima 4G में  1800 एमएएच की बैटरी दी गई है

इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया  है।

JioPhone Prima 4G में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ARM कोर्टेक्स ए53 चिपसेट मिलता है

इसके अलावा इस फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा दी गई है