Bigg Boss 17
ईशा पर उठा हाथ, समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर लगाए गंभीर आरोप
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार फ़िलहाल लाइम लाइट में हैं
इन दोनों के रिश्ते ने सलमान खान समेत हर किसी को बहुत ही कंफ्यूज कर दिया है.
ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री बिग बॉस 17 के बाद से शो में काफी हंगामा खड़ा हो गया है
समर्थ ने खुलासा करते हुए कहा कि मैं ईशा के लिए यही कहना चाहता हू कि वह एक अच्छी इंसान हैं. लेकिन उन्होंने कुछ बेवकूफी की है
समर्थ ने आगे कहा, उसने शो में जो किया वह बिकुल भी सही नहीं है. परिवार को भी उनकी इस बात का बुरा लग रहा है और मुझे भी.
उन्होंने आगे कहा, अभिषेक ने भी कई बार एडजस्ट किया लेकिन जब वह एडजस्ट नहीं कर सक रहा है
तो इसके चलते उसने पिछले दिनों ईशा पर हाथ उठा दिया, लेकिन मैं ऐसा कभी भी नहीं करूंगा, मैं पहले उसे समझाउंगा
वहीं बिग बॉस में आने से पहले समर्थ ने कहा था कि मैं उसके बहाने नहीं सुनने वाला , मैं उसे बहुत अच्छे से जानता हूं कि वह क्यों ये सब कर रही है
आगे उन्होंगे कहा इसकी सिर्फ दो वजह होंगी. पहला कि उसने सच में अभिषेक को माफ कर दिया या फिर वह गेम के लिए ऐसा करना चाहती है