टेक्नो लाया सबसे सस्ता फ़ोन Tecno POP 8 हुआ लॉन्च

टेक ब्रांड टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने नए लो बजट स्मार्टफोन Tecno POP 8 को ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये  पेश कर दिया है।  

फोन मार्केट में चार कलर ऑप्शन: Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin और Gravity Black में मिलेगा ।

 स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है, जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर चलती है

स्क्रीन

Tecno POP 8 को यूनिसोक टी606 आक्टकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जो कि 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बता दें कि इस चिपसेट को लो बजट स्मार्टफोंस के लिए ही बनाया गया है

प्रोसेसिंग

यह टेक्नो मोबाइल एंड्रॉयड 13 ‘गो’ एडिशन पर पेश किया है । गो एडिशन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते है, जो कम रैम और  हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ रन करती हैं

ओएस

फ़ोन में Extended RAM टेक्नोलॉजी मिलती है। जिससे की फोन के 3GB  रैम मॉडल में अतिरिक्त 3GB रैम तथा 4GBरैम वेरिएंट में 4GB वचुर्अल रैम को जोड़ती है। जिससे फ़ोन को 6GB  रैम और 8जब रैम की ताकत मिलती है।

मैमोरी

Tecno POP 8 में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 MP प्राइमरी सेसर तथा सेकेंडरी एआई लेंस मिलता है। वही फोन में 8 MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कैमरा

पावर बैकअप के लिए यह टेक्नो फो 5,000एमएएच बैटरी मौजुद है। जो इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल को 10वॉट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलती है 

बैटरी

हालांकि ब्रांड की ओर से अभी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है,  लेकिन उम्मीद है कि Tecno POP 8 की  प्राइस 6,999 रुपये से शुरू हो सकती है ।