आ रहा धांसू LAVA Blaze 2 5G फोन भारत में लॉन्च, क्या है ख़ास

LAVA Blaze 2 5G इंडिया लॉन्च के लिए तैयार है। फ़ोन 2 नवंबर को यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में पेश होगा ।

ब्रांड द्वारा लाए गए अन्य मोबाइल फोंस की ही तरह LAVA Blaze 2 5G भी एक लो बजट 5जी फोन हो सकता है

फ़ोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी । इसकी ईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी स्क्रीन जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

स्क्रीन

LAVA Blaze 2 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ​आक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है। यह 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। 

प्रोसेसिंग

 फ़ोन में  4जीबी रैम और 6जीबी रैम मिल सकती है,  उम्मीद है कि कंपनी ने अपने फोन को एक्सटेंडेड रैम फीचर से भी मिल सकता है,  

मैमोरी

फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया जा  सकता है  

ऑपरेटिंग सिस्टम 

LAVA Blaze 2 5G में 50 MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जो 2 MP मैक्रो लेंस के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलेगा

कैमरा

फ़ोन को 5,000एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है । वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकती है

बैटरी

सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड फ्रेम पर जहां फिंगर​प्रिंट सेंसर मिलता है वहीं साथ ही यह मोबाइल फेन अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।  

सेंसर व सिक्योरिटी