बाइक लवर्स में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का बड़ा क्रेज देखने को मिलता है। वहीं बाइकर्स लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार कर रहे हैं।
आखिरकार इन्तजार खत्म हुआ। कंपनी ने अपनी पहली धांसू इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा दिया है।
कंपनी ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटर शो के दौरान अपनी नई बाइक Royal Enfield HIM-E शोकेस कर दिया है
हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक के पावरट्रेन, कीमत, डिलीवरी के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है
यह एक हाई एंड बाइक है, जिसे खास तौर पर खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देने के लिए तैयार किया गया है ।
Royal Enfield HIM-E दिखने में कंपनी के हिमालयन मॉडल के जैसे ही दिखती है । लेकिन इसमें एग्जॉस्ट नहीं है। इसमें फ्यूल टैंक की जगह बाइक में बैटरी सेटअप दिया गया है
इस बाइक में स्पोक व्हील मिलते हैं, जिससे बाइक का लुक और भी ख़ास हो जाता है !
मोटरसाइकिल में दोनों पहियों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। वही इस बाइक का लुक फंकी है, जिसे डर्ट लुक देने का प्रयास किया गया है ।
बाइक में एक्ट्रा रबड़ के टायर दिए गए हैं। इसमें बड़े टायर साइज के साथ हैवी सस्पेंशन लगाए देखने को मिलते हैं। बता दें फिलहाल कंपनी अपनी इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है।
उम्मीद है कि यह बाइक साल 2025 तक यह लोगों को चलाने के लिए मिल सकती है । फिलहाल कंपनी इसके आधिकारिक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है
आख़िरकार आ गई Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, देखें पूरी डिटेल