ऑनर ने अपनी X50i सीरीज के तहत अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो आगे बढ़ते हुए नया 5G डिवाइस चीन में लॉन्च है। जिसे Honor X50i+ नाम से बजट रेंज में पेश किया गया है
यह यूजर्स को पिक, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक जैसे चार कलर ऑप्शन मिलेगा
Honor X50i+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED एफएचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। जो 1080 x 2400 का रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 3240Hz PWM डिमिंग सपोर्ट और 2000निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है
फोन में तगड़े परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने मीडियाटेक Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है
Fill in some text
फोन में 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। जिसमे 8GB वर्चुअल रैम तकनीक भी शामिल है। जिसकी मदद से यूजर्स 20जीबी तक रैम की पावर यूज़ कर सकते है
Fill in some text
Honor X50i plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108 MP का प्राइमरी और 2 MP का डेप्थ लेंस एलईडी फ्लैश मौजूद है। वहीं, 8 MP का फ्रंट कैमरा लेंस शामिल है।
बैटरी के मामले में डिवाइस 4500mAh बैटरी दी गई है, जो 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित मैजिक ओएस पर चलता है
डिवाइस के 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 1,599 युआन यानी कि करीब 18,200 रुपये रखी गई है।
वहीं इस मोबाइल का टॉप मॉडल 12जीबी रैम +512 GB स्टोरेज के साथ 1,799 यानी कि करीब 20,500 रुपये में मिलता है।