कार में केबिन हाइलाइट्स में मिरर के बजाय रियर-व्यू कैमरे, ट्रिपल रिबन स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर मॉनिटरिंग कैमरा, 5G कम्पैटिबिलिटी, स्मार्टफोन ऐप, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में 112 kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है
बता दें इसके Eletre और Eletre S वेरिएंट 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 4.5 सेकंड का समय लेती है, जबकि Eletre R महज 2.95 सेकंड में रफ़्तार पकड़ लेती है
कंपनी के दावे के मुताबिक़ इस कार को रैपिड चार्जर की मदद से ये बैटरी महज 20 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है .