केवल 2789 रुपये प्रतिमाह पर घर ले जाये  Hero Passion XTEC

दिनों -दिन  बाजार में हाई माइलेज सस्ती बाइकों की डिमांड काफी  बढ़ती ही जा रही  है।

इसी सेगमेंट की एक धाकड़ बाइक Hero Passion XTEC है . इस बाइक में 113.2 cc के दमदार इंजन मिलता है।

Hero Passion XTEC की बाजार में शुरुआती कीमत 81038 हजार रुपये एक्स शोरूम  है।

वहीं हीरो की इस बाइक का टॉप मॉडल 85438 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता  है।

आप Hero Passion XTEC को 10000 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम तहत आपको तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ मंथली 2,789 हजार रुपये देने होंगे

हालांकि बाइक के डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त बदली जा सकती है।

बता दें फिलहाल इस बाइक के  केवल दो ही वेरिएंट आते हैं।  जिसमे डुअल कलर शामिल है। साथ ही इसके फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स मिलते हैं।