बता दें Anil Kapoor ने इस दिवाली अपने लिए मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास खरीद ली है. इस कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपये से 3.40 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम के बीच मिलती है.
यानी की , इस कार की कीमत इतनी है कि , आप देश के कई शहरों में आपको आराम से 3-4 लग्जरी फ्लैट खरीद सकते है
अनिल कपूर ने जो मर्सिडीज-मेबैक S 580 4MATIC खरीदी है. इसमें 4-लीटर V8 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन यूनिट दिया गया है.
इस कार का इंजन 503 पीएस और 700 एनएम आउटपुट देता है. साथ ही इसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से 20 पीएस भी मिल जाती है.
S 580 में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव दिए गये है.
यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.8 सेकंड में रफ़्तार पक़ड लेती है ! इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.
इसके अलावा मेबैक एस-क्लास, एस 680 वेरिएंट में भी मिलती है ! जिसमें 6-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 612 पीएस और 900 एनएम जनरेट करता है