Anil Kapoor ने खरीदी Mercedes Maybach S 580, कीमत जान उड़ जायेंगे होश 

त्योहारी सीजन के चलते नई कार खरीदने वालों में  लिस्ट में अभिनेता अनिल कपूर भी शामिल हो गए है 

बता दें Anil Kapoor ने इस दिवाली अपने लिए मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास खरीद ली है.   इस  कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपये से 3.40 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम के बीच मिलती है.

यानी की , इस कार की  कीमत इतनी है कि , आप देश के कई शहरों में आपको आराम से 3-4 लग्जरी फ्लैट खरीद सकते है  

अनिल कपूर ने जो मर्सिडीज-मेबैक S 580 4MATIC खरीदी है. इसमें 4-लीटर V8 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन यूनिट दिया गया  है.

इस कार का  इंजन 503 पीएस और 700 एनएम आउटपुट देता है.  साथ ही इसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से 20 पीएस भी मिल जाती है.

S 580 में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव दिए गये  है. 

यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.8 सेकंड में  रफ़्तार पक़ड लेती है ! इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.

इसके अलावा मेबैक एस-क्लास, एस 680 वेरिएंट में भी मिलती है !  जिसमें  6-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन मिलता  है, जो 612 पीएस और 900 एनएम जनरेट करता है