ऑनर ने अपनी दमदार नंबर स्मार्टफोन सीरीज 100 की लॉन्च डेट तय कर दी है, जिसमें Honor 100 और Honor 100 Pro जैसे दो मोबाइल पेश होंगे
कंपनी द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक यह लाइनअप 23 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जायेगा
कंपनी ने नया टीजर पोस्टर जारी करते हुए Honor 100 सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है
इस सीरीज में तगड़े डिजाइन के साथ Honor 100 और Honor 100 Pro जैसे दो मॉडल पेश किये जायेंगे । बता दें इन दोनों फ़ोन्स का फ्रंट और बैक पैनल डिजाइन भी देखा गया है !
शेयर की गई इमेज मुताबिक ऑनर 100 और 100 प्रो में सामने की तरफ घुमावदार किनारे वाला OLED पैनल मौजूद है।
जहां Honor 100 में फ्रंट कैमरा के लिए एक छोटा पंच होल कटआउट दिया गया है वहीं, इसके प्रो मॉडल में एक पिल शेप कटआउट है यानी इसमें डुअल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है
इन दोनों फोन को रियर कैमरा मॉड्यूल के लिए एक अलग डिज़ाइन के साथ देखने को मिलता है
इन फ़ोन को 100 मॉडल सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया है। जबकि प्रो मॉडल में अंडे के शेप का कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है