पाकिस्तान में मर्सिडीज के भाव से में बिक रही स्विफ्ट!

दरअसल भारत में मर्सिडीज की कारों की शुरुआती कीमत लगभग 43 लाख रुपये से शुरू होती है.

वहीं यहां मर्सिडीज की शुरुआती रेंज ए-क्लास सेडान है, जिसकी शुरूआती कींमत  42.80 लाख रुपये एक्स शोरूम  से शुरू है.

लेकिन,  हम अगर पाकिस्तान  की बात करें तो वहां इतनी कीमत में आप केवल स्विफ्ट ही खरीद पाएंगे

क्योंकि पाकिस्तान में स्विफ्ट की कीमत लगभग 42.56 लाख से लेकर 49.60 लाख रुपये  तक जाती है.

इतना ही नहीं, ऑल्टो और वैगनआर जैसी कारे भी इतनी ही महंगी हैं

बता दें भारत में ऑल्टो के10 की कीमत चार लाख रुपये से शुरू होती है,  जबकि पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत 22.51 लाख रुपये से लेकर  29.35 लाख रुपये तक जाती है.

वहीं, पाकिस्तान में वैगनआर की कीमत 32.14 लाख रुपये से 37.41 लाख रुपये तक जाती है