कई फिल्मों में ऐसा दिखाया गया है कि वैज्ञानिक आविष्कार नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं ! जिसमे इंसान द्वारा बनाई गई मशीन इंसानियत पर ही हावी होती है।
जब इस तरह की कल्पनाहकीकत में बदल जाती है तो टेक्नोलॉजी की तरक्की पर सवाल उठना शुरू हो जाते हैं
ऐसे ही एक घटना सामने आई है, जिसमें मानवता की हित में बनाई गई एक तकनीक ने एक इंसान की जान ले ली है
बता दे यह भयानक हादसा साउथ कोरिया में हुआ है, जहां पर एक रोबोट ने एक एक इंसान को मौत के घाट उतार दिया !
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें मौत की वजह गलती बताई गई है ! समाचार के मुताबिक रोबोट के हाथ में कुछ गड़बड़ी होने के कारण रोबोट , डिब्बे और इंसान में फर्क नहीं समझ पाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त कर्मचारी रोबोट के सांसद ऑपरेशन को चेक कर रहा था ! जिसके दौरान उसे रोबोट ने कर्मचारियों को डिब्बा समझ लिया
इसके बाद ऑब्जेक्टिव चेंज करती ही रोबोटिक आर्म ने उसे शख्स को अपनी मशीनरी ताकत से जकड़ कर उसे ज़ोर से उछल कर फेंक दिया
रोबोट ने उस व्यक्ति को जोर से पकड़ने के बाद उसे ऑटोमेटिक पैनल की ओर फेक दिया ! जिसके चलते कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह से कुचल गई !