आ गई  नई Electric Bike, ढ़ेरसारे हैं फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में एक और नई बाइक Orxa Mantis को  लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 3.6 लाख रुपये है 

बता दें मंटिस को लगभग 6 सालों से तैयार किया जा रहा था.जिसे Orxa Energies ने 2019 में इंडिया बाइक वीक (IBW) में मंटिस को शोकेस किया था.

हाल ही में IBW में जो डिजाइन दिखाया गया था, जिसमें बहुत कुछ बदल गया है.   

लुक्स की बात करें तो मंटिस में एंगुलर डिजाइनदिया गया है, जिसमें स्कल्प्टेड टैंक, स्प्लिट सीट्स और छोटा रियर सेक्शन मौजूद  है. जिसमें फ्रंट फेशिया भी कमाल दिखता है

इसके अलावा ऑल-इलेक्ट्रिक मंटिस मोटरसाइकिल में 8.9kWh का बैटरी पैक मिलता है.

कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक की  221km की IDC रेंज है. मंटिस महज 8.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है

साथ ही यह बाइक  135 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है

इस Orxa  Mantis  इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 3.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है !