पोर्श ने अपनी जबरदस्त नई कार Panamera को पेश कर दिया है। कंपनी अपनी इस सुपर कार की बुकिंग अलगे हफ्ते से शुरू करने वाली है
इस कार की शुरुआती कीमत 1.68 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती हैं । साथ ही कार में बेहद स्टाइलिश हेडलाइट डिजाइन दिया गया है।
बता दें यह Porsche की स्पोर्ट्स सेडान कार है, जिसमें अलॉय व्हील के साथ सभी एडवांस फीचर्स मिलती हैं । कंपनी की यह फोर्थ जनरेशन Panamera है।
इस स्पोर्ट्स कार में टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन मिलने वाला हैं , जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। जिसकी लंबाई 5052 mm की है।
यह कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है
इस स्टाइलिश कार में 8-वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सीटें और150 mm का व्हीलबेस मिलने वाला है ।
Porsche Panamera में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे मिलकर कुल 6 एयरबैग मिलते हैं
इस लग्जरी फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-एचडी 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसमें नेविगेशन, ऑडियो इंटरफेस और वॉयस कंट्रोल के साथ पोर्श कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (पीसीएम) जैसे एलीट फीचर्स मिलते हैं