Fill in some teडैशिंग लुक्स के साथ लॉन्च हुई 2024 KTM 790 Adventure xt

टू व्हीलर बाजार में हाई स्पीड और दमदार पावरट्रेन बाइक्स का एक अलग ही सेगमेंट है। इस सेगमेंट तहत  KTM बेहद स्टाइलिश मोटरसाइकिलों को ऑफर करता है।

बता दी कंपनी ने बड़े इंजन पावर के साथ अपनी नई बाइक 2024 KTM 790 Adventure को लॉन्च कर दिया है

इस हाई पावर बाइक में 799cc का इंजन दिया गया है। यह एक लिक्विड कूल्ड इंजन है, जिसे खास तौर पर लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस के लिए तैयार किया  गया है।

KTM 790 Adventure स्लीपर क्लच और ऑप्शनल टू वे क्विक शिफ्टर के साथ मिलती है। इसके यह फीचर्स राइडर को बाइक चलाने में स्मूथ फील देते हैं

बाइक में कंपनी ने नया एयरबॉकस मिलता है , जो कि इसकी परफॉमेंस को बढ़ाता है। जिससे बाइक को फिसलने से बचाने व हादसों से बचाव के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल मौजूद है

यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT डिस्प्ले के साथ आती है। जिसके डिस्प्ले पर आप फोन कॉल, म्यूजिक और टर्न बॉय टर्न नेविगेशन को देख व कंट्रोल किया जा सकता हैं

इस बाइक को खराब रास्तों में गड्ढों से बचाने व राइड में झटके कम करने के लिए इसमें फ्रंट में WP Apex फ्रोक और रियर में प्रिलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मौजूद  है।