टेक्नो ने अपनी स्पार्क सीरीज के तहत अपना सस्ता फोन Tecno Spark Go 2024 कुछ दिन पहले ही ग्लोबली पेश कर दिया है। वहीं, अब इसका भारतीय लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गया है
दरअसल इस डिवाइस को अपने प्रमुख स्पेक्स और कीमत की रेंज के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर लिस्ट किया गया है
लिस्टिंग के मुताबिक यह 8,000 रुपये से भी कम प्राइस में आएगा । फोन में आईफोन में मिलने वाला डायनामिक पोर्ट फीचर भी मिलने वाला है
अमेज़न लिस्टिंग के मुताबिक Tecno Spark Go 2024 भारत में मात्र 8,000 रुपये में लॉन्च होने की डिटेल सामने आ गई है ।
यह फ़ोन भारत में दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि इसकी असल तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है।
इसमें खास बात यह है कि यूजर्स को इस बजट में शानदार डायनामिक पोर्ट फीचर मिलने वाला हैं, जो कि आईफोन जैसे महंगे फोन में मिलता है।
इस फीचर की मदद से डिस्प्ले पैनल के ऊपर पिल शेप की बार में कॉलर आईडी, चार्जिंग परसेंट और कई इन्फो को देख सकते हैं।
सूत्रों की माने तो Tecno Spark Go 2024 में DTS डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा भी शामिल है, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार होगी।