अब गीजर से अलविदा  ! पानी की टंकी को गर्म रखेगी ये 1000 रुपये की मशीन

सर्दी का मौसम आते ही घर की टंकी का पानी ठंडा होने  लगता है

इसके अलावा सुबह-सुबह या रात को नहाने के लिए तो पानी का तापमान और भी कम होने लगता  है

ऐसे में ठंड से बचने के लिए आपको गर्म पानी की जरूरत होती है,  ऐसे में हर कोई घर में महंगा गीजर नहीं लगवा सकता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप महज 1000 रुपये  से 1600  रुपये में ही आप गर्म पानी प्राप्त कर सकते हैं?

जी हां, मार्केट में कई ऐसी इंस्टेंट वाटर हीटर मिलते हैं, जो तुरंत ही  पानी को गर्म कर सकते हैं

Fortay 100L इंस्टेंट वाटर गीजर, ठंड में गर्म पानी का आनंद लेने का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है ! बता दें यह गीजर फ्लिपकार्ट पर 20% तक की छूट पर उपलब्ध है ! जिसके बाद आप इसे मात्र ₹1,599 में खरीद सक

यह गीजर देखने में बिलकुल नल की तरह दीखता है, जिससे आप इसे अपने बाथरूम या किचन में आसानी से इंस्टॉल कर सकते है .

साथ ही इसमें LED डिजिटल डिस्प्ले फास्ट इलेक्ट्रिक फॉसेट मौऊद है, जो आपको पानी के तापमान को आसानी से कंट्रोल करने में मदत करता है.