वीवो ने अपनी S18 सीरीज का लॉन्च कंफर्म किया है। ब्रांड के द्वारा फोंस का नया टीजर सामने आ गया है। जिसमें शानदार लुक दिख रहा है।
बता दें की इस सीरीज के तहत Vivo S18, Vivo S18 Pro और Vivo S18e जैसे 3 नए मोबाइल लॉन्च किए जाने वाले है ! जिनकी एंट्री दिसंबर के महीने में होना लगभग कन्फर्म हो गया है
इस डिवाइस के लिए यूजर्स को पोर्सिलेन और जेड जैसे दो कलर मिलने की उम्मीद हैं। इसके अलावा इन कलर के साथ बैक पैनल पर पैटर्न डिजाइन भी मिलेगा।
विवो S18 सीरीज में उभरा हुआ ब्लैक कैमरा मोड्युल देखने को मिलता है। जिसमें ट्रिपल कैमरा और VCS ब्रांडिंग दी गई है। इसके नीचे एक स्क्वायर शेप औरा लाइट एलईडी के साथ अन्य एलईडी लगी हुई है।
हालांकि पोस्टर में Vivo S18 सीरीज के फ्रंट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन यह कर्व्ड एज OLED पैनल से लैस होने की उम्मीद हैं।
आप S18 सीरीज के पोस्टर इमेज देखने पर ऐसा लगता है कि फोंस बेहद शानदार लुक में पेश होंगे।
बैटरी के मामले में Vivo S18 और Vivo S18 Pro फोन 5,000mAh की बैटरी मिलती हैं, जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते है ।