iPhone 16 में मिलेंगे 4 बड़े अपग्रेड ! कैमरे से लेकर Battery तक होंगे कई बदलाव

एप्पल ने कुछ समय पहले ही iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया गया था, लेकिन अब iPhone 16 को लेकर लीक्स आने शुरू हो चुके हैं

अब ये खबर सामने आ रही है कि Apple के अगले iPhone में ओवरहीटिंग से बचने के लिए दो हार्डवेयर अपडेट मिलने वाले है

इसके साथ हार्डवेयर अपग्रेड के अलावा कंपनी कैमरा और डिस्प्ले में भी बदलाव करने जा रही है

फोन के डिजाइन से शुरू करते हैं, Apple अपने आने वाले iPhone 16 Pro मॉडल में एक स्टैक्ड डिजाइन पेश करने की तैयारी में है, जो कि नाइट मोड परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा।

हालांकि डिजाइन में इस बदलाव से iPhone 16 Pro मॉडल की मोटाई थोड़ी जरूर  बढ़ सकती है

इसी के बीच, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 16 में एक एक्स्ट्रा कैपेसिटिव बटन भी मिलने वाला है

जिसे “कैप्चर बटन” के नाम से  जाना जाएगा, जिसे  कंपनी पावर बटन के साथ किनारे पर फिट कर सकती है।