पानी और पहाड़ हर जगह चलेगा Tesla Cybertruck, कंपनी ने कर दी  डिलीवरी

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Tesla ने अपने Cybertruck की नार्थ अमेरिका में 10 लोगों को डिलीवरी की है।

कंपनी के मुताबिक यह भविष्य की ईवी कार होगी । इस जबरदस्त कार में 856 hp  तक की पावर मिलेगी, जिसका वजन तीन टन है।

यहां आपको बता दें कि Tesla साल 2026 तक इंडिया में अपनी EV कारें बनाना शुरू करने वाला हैं

बता दें Tesla ने साल 2021 में अपने इस Cybertruck से पर्दा उठाया था। इंडियन करेंसी के मुताबिक कंपनी 8,335 रुपये में इसकी बुकिंग कर रही  है।

इसके अलावा Tesla Cybertruck 5.87 मीटर लंबा है। साथ ही यह महज 2.6 सेकंड में 100kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है।

Tesla में डिजाइनर स्टेनलेस स्टील अलॉय और बॉडी मिलने वाली है । यह कार  इतनी मजबूत है कि इसे 9 mm तक की बुलेट को  तक नहीं भेद सकती।

यह सिंगल चार्ज पर 547 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है । इसमें 1000kW की चार्जिंग क्षमता मिलती  है। यह एक  5 सीटर कार है, जिसमें ग्लास रूफ मिलती  है।

इसके बेस मॉडल 66 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 83 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती हैं