आखिरकार Infinix ने अपनी Hot 40 सीरीज को पेश कर दिया है। जिसमें Infinix Hot 40i, Infinix Hot 40 और Infinix 40 Pro शामिल हैं
इन सभी स्मार्टफोन 200 डॉलर लगभग 16,675 रुपये से कम कीमत में खरीद पाएंगे
फ़ोन में 6.78-इंच LCD FHD+ 90Hz डिसप्ले मौजूद है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस और 1080*2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलता है।
इनफिनिक्स हॉट 40 मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट पर काम करता हैं । वहीं, फोन 4/8GB LPDDR4 रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ मिलता है। वहीं, इसमें 128GB या 256GB (eMMC) के दो स्टोरेज मिलता हैं
फोन में 32MP फ्रंट कैमरा डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, रियर बंडलिंग क्वाड फ्लैश पर 50MP + 2MP मैक्रो का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है।
इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि पूरे दिन तक चल सकती है।
यह XOS 13.5 और मैजिक रिंग नोटिफिकेशन के साथ एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है। वहीं, इसमें साइड-एफएस फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।